-
6 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने केन्दुझर ज़िले के कुसुमिता गांव में हाथी के हमले में एक 60 वर्षीय महिला की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गंभीर संवेदना प्रकट की और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान की जाए।
राज्य सरकार की ओर से मानवीय सहायता के तहत पीड़िता के परिजनों को ₹6 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री म ने यह भी कहा कि राज्य सरकार मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।