-
7.4 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप
भुवनेश्वर/केन्दुझर। आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता राजा चक्र के केन्दुझर जिले में स्थित भव्य फार्महाउस की जब्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। यह कार्रवाई जमीन विवाद और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के आरोपों के चलते की गई है।
फार्महाउस केन्दुझर सदर तहसील के गोपालपुर मौजा में स्थित है और कुल क्षेत्रफल 11.1 एकड़ है। जांच में पता चला कि इसमें से केवल 3.7 एकड़ जमीन ही कानूनी रूप से राजा चक्र के नाम पर है, जबकि शेष 7.4 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है।
ईओडब्ल्यू के एसपी दिलीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मापन के बाद जब्ती प्रक्रिया शुरू की गई। अधिकारी ने बताया कि अवैध कब्जे की गई जमीन ‘तैला’ श्रेणी की है, जिस पर गेट, बच्चों का पार्क, तालाब, आम का बागान और अन्य निर्माण अवैध रूप से किए गए हैं।
इस फार्महाउस में रंगीन मछलियों वाला तालाब, लक्जरी कॉटेज, आकर्षक बाग-बगिचा और विजिटर्स के लिए स्पेशल बाइक राइड की व्यवस्था थी। ईओडब्ल्यू ने इसे सील करने के बाद सरकार की जमीन को पुनः प्राप्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। फार्महाउस को जब्त कर उसकी नीलामी की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है।
जमानत याचिकाएं खारिज
इस बीच, ओडिशा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राजा चक्र और उनके तीन सहयोगियों – मानस बारिक, उत्कल दास और सुशांत सामल – की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि 13 मार्च को राजा चक्र को गंधमर्दन लोडिंग एजेंसी से जुड़ी आर्थिक गड़बड़ियों के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अंतरिम चार्जशीट दायर की जा चुकी है और ईओडब्ल्यू के अनुसार, कई अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। निकट भविष्य में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
