-
किसानों को मिलेगा राहत पैकेज
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य के किसानों को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बेमौसम बारिश को राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। यह फैसला किसानों को असमय बारिश से हुई फसल क्षति की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। अब इस घोषणा के बाद, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष की वार्षिक राशि का 10 प्रतिशत तक हिस्सा राज्य-विशिष्ट आपदाओं से निपटने में खर्च किया जा सकता है। इसका लाभ अब उन किसानों को मिलेगा जिनकी फसलें बेमौसम बारिश से प्रभावित हुई हैं।
सरकार जल्द ही राहत वितरण की प्रक्रिया और मुआवजे की दरों की घोषणा कर सकती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
