भुवनेश्वर. आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार ’घर में योग’ का पालन करते हुए पूर्व तट रेलवे के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान देश में कोरोना महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरिता सहित अन्य नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को घर पर अपने परिवार के साथ योग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिसके फलस्वरूप उनका तनाव कम हो व उनमें रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता का विकास हो.
योग दिवस के अवसर पर पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण, अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष, अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने घर पर ही योगासनों का अभ्यास किया. पूर्व तट रेलवे के खुर्दा रोड, संबलपुर व वाल्टियर मण्डलों में भी योग दिवस का आयोजन किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
