Home / Odisha / बालेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा

बालेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा

  • ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, दो साथी फरार

  • खंतापड़ा थाना क्षेत्र में जगन्नाथ पेट्रोल पंप के पास हुई घटना

  • मृतक सोनपुर का निवासी

बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनपुर जिले के बीरमहाराजपुर थाना अंतर्गत बेजपाली गांव निवासी धनंजय के रूप में हुई है। घटना खंतापड़ा थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ पेट्रोल पंप के पास की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनंजय अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बालेश्वर की ओर जा रहा था। रास्ते में वह जगन्नाथ पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए रुका था। पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वह पेट्रोल पंप से बाहर निकल रहा था, तभी सामने से आ रहे एक 10 चक्का वाले ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धनंजय सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वह खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोका और घायल युवक को तुरंत खांतपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, दो साथी फरार
हादसे की सूचना मिलते ही खांतपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सबसे हैरानी की बात यह रही कि हादसे के समय धनंजय के साथ बाइक पर मौजूद दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है ताकि हादसे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों में रोष
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने सड़क पर तेज गति से चलने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ट्रक चालक और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Share this news

About desk

Check Also

आईएएस प्रशिक्षुओं ने किया हाउसिंग विभाग का दौरा

ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत पहुंचे विभाग भुवनेश्वर। ओडिशा कैडर के लिए आवंटित 2024 बैच के दस आईएएस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *