भुवनेश्वर। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित इस महान व्यक्तित्व को भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने टैगोर को एक ऐसा कालजयी दृष्टा बताया, जिनके शब्दों ने राष्ट्र की आत्मा को झकझोर कर जगा दिया।
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर हम एक ऐसे कालजयी दृष्टा को स्मरण करते हैं, जिनके शब्दों ने राष्ट्र की आत्मा को जागृत किया। उनका विरासत हमें एक अधिक मानवीय, सांस्कृतिक और समावेशी समाज के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करती है।
मुख्यमंत्री ने टैगोर को कवि, दार्शनिक और महान देशभक्त बताते हुए उनके विचारों की आज के समय में प्रासंगिकता पर बल दिया। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे टैगोर के सौहार्द, शिक्षा और मानवता के आदर्शों से प्रेरणा लें।