-
मरीजों की संख्या 12 हुई
-
गत 24 घंटों में3167 नमूनों का परीक्षण
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के कारण और एक मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग की ओर से कहा गया है कि पुरी जिले 60 साल के एक व्यक्ति कोरोना पीड़ित होने के बाद कोविद अस्पताल में चिकित्सारत थे. चिकित्साधीन स्थिति में उनकी मौत हो गई है. वह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी से भी लंबे समय से पीड़ित थे.
राज्य में गत 24 घंटों में 3167 नमूनों का परीक्षण किया गया है. अभी तक राज्य में 219774 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. अभी तक राज्य में 4856 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. 3297 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं. अब भी राज्य में 1543 सक्रिय मामले हैं.