-
व्यक्तिगत और भावनात्मक अभिव्यक्ति भरा पोस्ट बना चर्चा का विषय
-
नई जिम्मेदारी में केंद्र में होंगे नियुक्त
भुवनेश्वर। ओडिशा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निकुंज बिहारी धल की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्य की नौकरशाही और राजनीति में हलचल मचा दी है। वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए धल की व्यक्तिगत और भावनात्मक अभिव्यक्ति से जुड़ी यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है।
निकुंज धल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं अक्टूबर 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर अपने राज्य ओडिशा की सेवा में आया था। 2 मई 2025 को राज्य सरकार ने मुझे प्रतिनियुक्ति के लिए मुक्त कर दिया। मैं भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव स्तर के पद पर ओएसडी के रूप में कार्यभार ग्रहण करूंगा और फिर वर्तमान पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने के बाद 30 जून 2025 से उसी मंत्रालय में सचिव का पद संभालूंगा।
बीते कुछ सप्ताह रहे तनावपूर्ण
धल ने आगे लिखा कि पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए काफी तनावपूर्ण रहे। मुझे मार्च की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। पिछले 18 महीनों में मैं अपने परिवार और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं दे सका। स्वास्थ्य की देखभाल भी नहीं कर पाया। 2024 के सबसे चुनौतीपूर्ण आम चुनावों का मैंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में संचालन किया और इसके बाद मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के रूप में लंबी कार्य अवधि ने मेरी कार्य-जीवन संतुलन को बुरी तरह प्रभावित किया और मेरे स्वास्थ्य पर असर डाला।
ईश्वर की योजना पर आस्था
अपनी पोस्ट के अंत में धल ने लिखा कि आशा है कि आने वाले दिनों में थोड़ा संतुलन मिलेगा। जो कुछ होता है, वह ईश्वर की इच्छा होती है। ईश्वर की योजना सर्वोपरि होती है। उनके अपार आशीर्वादों के लिए मैं कृतज्ञ हूं। अपने परिवार का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हर परिस्थिति में समझा और साथ दिया। मेरे मित्रों और शुभचिंतकों को धन्यवाद, जिन्होंने ज़रूरत के समय मेरा साथ दिया।
केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति की अधिसूचना
गौरतलब है कि कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के तहत नियुक्तियों की कैबिनेट समिति (एसीसी) ने 18 अप्रैल 2025 को भारतीय प्रशासनिक सेवा में कुछ तबादलों को मंजूरी दी थी। इसी क्रम में ओडिशा कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी निकुंज बिहारी धल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया।
नए संसदीय कार्य सचिव के रूप में कार्यभार
निकुंज धल को भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे। अब वे 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले उमंग नरूला की जगह इस पद का कार्यभार संभालेंगे।
प्रशासनिक अनुभवों का समृद्ध सफर
निकुंज धल ने ओडिशा सरकार में अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव जैसे पद शामिल हैं। उनकी प्रशासनिक क्षमता, चुनावी प्रबंधन में दक्षता और नीति-निर्माण में अनुभव को देखते हुए केंद्र में उनकी नई भूमिका को लेकर सकारात्मक अपेक्षाएं जताई जा रही हैं।