Home / Odisha / क्रांतिकारी धरणीधर नायक की 161वीं जयंती मनी

क्रांतिकारी धरणीधर नायक की 161वीं जयंती मनी

  • भुवनेश्वर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों ने किया माल्यार्पण

भुवनेश्वर। स्वतंत्रता सेनानी एवं ओडिशा के महान क्रांतिकारी धरणीधर नायक की 161वीं जयंती के अवसर पर आज भुवनेश्वर स्थित ईएसआई अस्पताल चौक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर राज्य के पंचायती राज एवं पेयजल, ग्रामीण विकास मंत्री रविनारायण नायक ने क्रांतिकारी धरणीधर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को नमन किया और उनके अमर स्मृति को याद किया।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता एवं अधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से ओडिशा विधानसभा के मुख्य सचेतक सरोज प्रधान, विधायक बाबू सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक प्रियदर्शी मिश्रा, पूर्व विधायक सुवर्ण नायक, विभागीय निदेशक (तकनीकी) सुरेन्द्रनाथ परिडा, अतिरिक्त निदेशक संतोष कुमार दास, उपनिदेशक सुचेता प्रियदर्शिनी, केन्दुझर नागरिक विकास परिषद तथा निखिल भारत भूयां सांस्कृतिक समिति, भुवनेश्वर के सदस्यगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर क्रांतिकारी धरणीधर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने धरणीधर नायक के अद्वितीय त्याग, साहस और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया और कहा कि आज की पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में सुवर्णरेखा का जलस्तर घटा

 बालेश्वर के भोगराई में हालात अब भी भयावह  राजघाट में अब खतरे से नीचे पानी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *