-
प्लास्टिक की थैली हटाओ कपड़े की थैली अपनाओ अभियान चला
गोविंद राठी, बालेश्वर. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बालेश्वर शाखा की तरफ से विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर प्रदूषण रहित, पर्यावरण सेहत एवं किफायती दामों में ट्रांस्पोर्टेशन के फायदों की जागरूकता फैलाने हेतु एक जरुरतमंद बच्चे को साइकिल भेंट की. प्लास्टिक की थैली हटाओ कपड़े की थैली अपनाओ अभियान के तहत शहर में अनेक जगह पोस्टर एवं बैनर लगाकर जागरुकता अभियान चलाया गया एवं 300 कपड़े की थैलियां बांटी गयीं.
ऊर्जा संरक्षण के लिए एक विडियो बनाकर ऊर्जा संरक्षण के बेहतरीन उपाय पर जागरुकता चलाया गया. समिति की सदस्यों ने गुरु गोविंद सिंह के सिद्धांतों और उनकी वाणी की महत्ता के बारे में अपने बच्चों को जानकारी दी. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर खाद्य सुरक्षा के पाँच मानदंडों एवं ‘सुरक्षित, पौष्टिक और पर्याप्त भोजन’ अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ ही भूख जैसी समस्या को समाप्त करने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया.
समिति की तरफ से कुछ ऐसी महिलाओं की सूचना पूरे समाज को प्रदान की जा रही है जो खाना बनाना, सिलाई, बत्ती बनाने जैसे काम अपने घरों से ही कर रही हैं. इसका उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. विश्व नो तम्बाकू दिवस के अवसर पर बच्चों को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से जूम एप के जरिए एक विशेष कार्यक्रम रखा गया.
विश्व महासागर दिवस पर समिति की सदस्या ने प्लास्टिक का कम व्यवहार कर उसे रीयूज एवं रिसाइकलिंग करने पर जोर देकर जागरूकता चलाया गया, जिससे समुद्र एवं जलीय जीव का बचाव किया जा सके. इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम कर 25 पौधे रोपे गये. यह कार्यक्रम समिति कि अध्यक्षा निशा मोदी, सचिव प्रीति खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष सोनल मोदी के तत्वाधान में आयोजित किया गया.