-
जगतसिंहपुर के तीन युवक और कटक का एक व्यवसायी शामिल
-
कुल 14 लोगों की इस हादसे में जान गई
भुवनेश्वर। कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात हुए भीषण अग्निकांड में ओडिशा के चार लोगों की मौत हो गई। कुल 14 लोगों की इस हादसे में जान चली गई, जिनमें जगतसिंहपुर जिले के तीन युवक और कटक शहर का एक व्यवसायी शामिल है।
मृतकों की पहचान जगतसिंहपुर जिले के मनोज पात्र, दुश्मंत कुमार नायक और दुश्मंत कुमार स्वाईं के रूप में हुई है। तीनों युवक एक निजी वित्तीय कंपनी में कार्यरत थे और व्यापारिक काम से कोलकाता गए थे। वे ‘रुतुराज होटल’ में ठहरे हुए थे, जहां यह भयावह हादसा हुआ।
चौथे मृतक की पहचान कटक के सीडीए इलाके के निवासी और प्रसिद्ध व्यवसायी राजेश संतुका के रूप में हुई है।
रात 8:30 बजे लगी आग, कई लोग फंसे
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, होटल में रात करीब 8:30 बजे आग लगी जो तेजी से पूरे परिसर में फैल गई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग अपने कमरों में फंस गए। दमकल विभाग ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन आग की तीव्रता के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं।
आग लगने के कारणों की जांच
पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सुरक्षा मानकों में कोई चूक तो नहीं हुई।
ओडिशा में शोक की लहर
इस हादसे की खबर मिलते ही जगतसिंहपुर और कटक में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है और राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को सहायता देने की मांग की है।