-
परिवार को एक फोटो भी भेजा गया
-
उसके हाथ तार से बंधे हुए और शरीर खून से था लथपथ
भुवनेश्वर। चेन्नई में ओडिशा के एक प्रवासी मजदूर की तार से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि ओडिशा के केंदुझर जिले के घासिपुरा थाना क्षेत्र के कुमुनिया गांव का रहने वाला प्रवासी मजदूर मदनुसूदन नायक (30) चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था। बुधवार को उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई और एक फोटो भी भेजा गया, जिसमें उसके हाथ तार से बंधे हुए और शरीर खून से लथपथ नजर आ रहा है।
जंगल से मिला शव, चेन्नई प्रशासन ने दी सूचना
सूत्रों के अनुसार, चेन्नई के वन क्षेत्र में शव बरामद होने के बाद वहां की स्थानीय प्रशासन ने परिवार को सूचना भेजी और शव लेने के लिए कहा। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिवार शव को वापस लाने में असमर्थ रहा।
परिवार को नहीं मिली प्रशासन से मदद
मृतक के पिता रहासा नायक ने कहा कि मेरे दामाद ने हमें खबर दी कि मेरे बेटे को बेरहमी से मारा गया है। उसके शरीर और हाथ मोटे तारों से बंधे हुए थे और सिर पर गहरे घाव थे। उसे मारने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि उनका बेटा किसी से झगड़ा या दुश्मनी नहीं रखता था। परिवार ने कई बार प्रशासन और श्रम विभाग से मदद मांगी, लेकिन कोई ठोस सहायता नहीं मिली। अंततः शव का अंतिम संस्कार चेन्नई में ही करना पड़ा।
पंचायत प्रतिनिधियों ने दिए मदद के संकेत
गोहीरा पंचायत के पूर्व सरपंच ने कहा कि हमने परिवार से जानकारी इकट्ठा कर ली है और जिला कलेक्टर से अपील करेंगे कि मृतक के अवशेष ओडिशा लाने की व्यवस्था की जाए। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसे मजदूरी के दौरान बांधकर बेरहमी से पीटा और मार डाला।
प्रशासन और पुलिस की चुप्पी पर सवाल
अंतिम समाचार मिलने तक जिला प्रशासन या स्थानीय पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
