-
अपने जीवन की पहली यात्रा पर रिकॉर्ड 1.85 करोड़ ऑलिव रिडले कछुए के बच्चे समुद्र की ओर लौटे
भुवनेश्वर। इस वर्ष ओडिशा के गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य में ऑलिव रिडले कछुओं का ऐतिहासिक सामूहिक प्रजनन हुआ है, जो भारत के तटीय संरक्षण प्रयासों में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पिछले तीन दिनों में लगभग 1.85 करोड़ ऑलिव रिडले कछुए के बच्चे समुद्र की ओर अपने जीवन की पहली यात्रा पर निकल पड़े हैं।
रिपोर्टों के अनुसार, ऑलिव रिडले कछुओं का सामूहिक अंडे देना 5 मार्च से शुरू हुआ था, जिसमें अगरनासी-2, सताभाया और पेंथा समुद्र तटों पर करीब 5,03,719 कछुओं ने अंडे दिए।
सतर्क संरक्षण प्रयास
इन नन्हे कछुओं की समुद्र तक सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय वन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। इसके तहत अवैध मछली पकड़ने पर सख्त प्रतिबंध भी लगाया गया है।
राजनगर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) ने उम्मीद जताई है कि अंडों से बच्चे निकलने की प्रक्रिया अगले दो से चार दिनों तक और जारी रहेगी।
हैचिंग संख्या में बढ़ोतरी
अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष नवजात कछुओं की संख्या अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जो संरक्षण प्रयासों की सफलता का संकेत है।
राजनगर डीएफओ सुधर्शन गोपीनाथ जाधव ने कहा कि इस वर्ष मौसम काफी अनुकूल रहा है। पिछले तीन दिनों में लगभग 1.85 करोड़ ऑलिव रिडले कछुए के बच्चे समुद्र की ओर बढ़ चुके हैं। हमें उम्मीद है कि अगले दो से चार दिनों तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी और इस वर्ष हैचिंग का आंकड़ा पुराने सभी रिकॉर्ड को पार कर जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
