-
रथयात्रा न कराने के लिए राज्य सरकार ने पहले से ही कर रखी थी योजना – प्रदीप्त नाय़क
-
सीधा बंद न कर घूमा कर राज्य सरकार ने बंद किया रथयात्रा – कांग्रेस
भुवनेश्वर. रथयात्रा के आयोजन को लेकर सुप्रीमकोर्ट द्वारा मना किये जाने के बाद इसे लेकर राज्य सरकार पर विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने निशाना साधा है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रथयात्रा न कराने के लिए राज्य सरकार की पूर्व से योजना थी. मुक्ति मंडप, शंकराचार्य़ जी से चर्चा कर सामाजिक दूरी बनाकर तथा बिना श्रद्धालुओं के रथयात्रा का आयोजन किया जा सकता था. नियम को मानकर श्रद्धालु भी नहीं जाते. स्नान पूर्णिमा भी बिना श्रद्धालुओं के आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वयं इसे बंद न कराकर कोर्ट के माध्यम से बंद करवाया है. श्रीजगन्नाथ जी सब देख रहे हैं.
सीधा बंद न कर घूमा कर राज्य सरकार ने बंद किया रथयात्रा – कांग्रेस
कांग्रेस ने भी इस मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने कहा कि राज्य सरकार ने सीधा रथयात्रा बंद न कर घूमा फिरा कर बंद कर दिया है. सरकार को लगता था कि अगर वह स्वयं बंद करती है तो लोगों के रोष का शिकार होना पड़ेगा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने पर सभी को मानना पड़ेगा. इसके लिए वकील नियुक्त किया गया था.