-
सुभद्रा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए उपमुख्यमंत्री श्रीमती परिडा ने मीडिया को किया धन्यवाद
भुवनेश्वर। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आज भुवनेश्वर में आयोजित “मीडिया से संवाद” कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रभाती परिडा ने सुभद्रा योजना के सफल कार्यान्वयन में सहयोग देने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस योजना को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने हेतु मीडिया से प्राप्त सुझावों को गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुभद्रा योजना की एसओपी और दिशा-निर्देशों को घर-घर तक पहुँचाने और जनजागरूकता बढ़ाने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। श्रीमती परिडा ने यह भी उल्लेख किया कि विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से सुभद्रा योजना को और भी समृद्ध बनाया जाएगा।
मीडिया प्रतिनिधियों के विभिन्न सवालों का उत्तर देते हुए उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनके सुझाए गए विचारों पर आगे ठोस कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बेहद कम समय में इस योजना से एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों को जोड़ना महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मो सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र कर्मियों की मेहनत का परिणाम है – जिन सभी को उन्होंने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री सुरेश पुजारी भी उपस्थित थे और उन्होंने भी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम में 200 से अधिक वरिष्ठ पत्रकार, विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों के संपादक और संवाददाता शामिल हुए।
साथ ही, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं विकास आयुक्त श्रीमती अनु गर्ग ने भी इस अवसर पर सुभद्रा योजना से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक श्रीमती मोनिषा बनर्जी और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस संवाद कार्यक्रम में उपस्थित थे।