भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने नुआपड़ा जिले में लगभग 56,93,957 रूपये की सरकारी राशि के गबन के आरोप में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मीधर राउतराय के रूप में की गई है, जिसने यह धनराशि मृदा संरक्षण अधीक्षक हरीशचंद्र बेंटकार के साथ मिलकर गबन की।
जानकारी के अनुसार, यह घोटाला नुआपड़ा जिले के खरियार ब्लॉक में वॉटरशेड परियोजना के तहत स्वीकृत 22 लूज बोल्डर चेक डैमों के निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं के चलते सामने आया। जांच में पाया गया कि इन डैमों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा राशि जारी की गई थी, लेकिन कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया गया।
जांच के आधार पर लक्ष्मिधर राउतराय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश, सतर्कता अदालत, भवानीपाटना के समक्ष पेश किया गया।
वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपी मृदा संरक्षण अधीक्षक हरीशचंद्र बेंटकार और एक अन्य ठेकेदार अभिलाष मेहर की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सतर्कता विभाग ने मामले की जांच और तेज करते हुए सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने की दिशा में कार्रवाई जारी रखी है।