-
उम्मीद कायम, रथ निर्माण जारी

प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी.
पुरी में महाप्रभु की रथयात्रा पर रोक लगाने के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की जा सकती है. सूत्रों की मानें तो सेवायतों का एक दल यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर करता है. इसके लिए दक्षिण भारत के एक बड़े वकील की मदद ली जा सकती है. सबको उम्मीद है कि भक्तों के बिना रथयात्रा निकालने का अवसर मिल सकता है. आरोप लग रहा है कि इस पहलु को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नहीं रखा गया है.

महाप्रभु श्री जगन्नाथ की लीलाओं को लेकर भक्तों के बीच अब भी उम्मीद कायम दिख रही है. विश्वकर्मा सेवायत अब भी रथों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार रथों पर आसन तथा उसे रंगने-पोतने का काम जारी है. कपड़ों की सिलाई की दर्जी सेवायत कर रहे हैं.

सेवायतों का मानना है कि महाप्रभु कुछ न कुछ जरूरत चमत्कार दिखाएंगे. अंदुरूनी तैयारियां भी जारी हैं. सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद भी यहां प्रशासन अंदुरूनी तैयारियां करने में जुटा रहा. श्री मंदिर के चारों तरफ बैरिकेड लगाए गए हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
