-
पारा 45 डिग्री पार, हीटवेव अलर्ट जारी
-
26 अप्रैल तक जारी रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप
भुवनेश्वर। ओडिशा में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को राज्य के कई जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है। झारसुगुड़ा में बुधवार को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सात से अधिक शहरों में पारा 44 डिग्री से ऊपर रहा। झारसुगुड़ा के बाद टिटिलागढ़ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बौध और संबलपुर में 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य के 12 अन्य स्थानों में भी तापमान 40 डिग्री के पार रहा।
आईएमडी ने 26 अप्रैल 2025 तक ओडिशा के विभिन्न जिलों में लू, गर्म और उमस भरी रातों की संभावना जताई है। कई क्षेत्रों में भीषण लू की स्थिति बन सकती है।
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने सुंदरगढ़, संबलपुर, सोनपुर, बौध, बलांगीर और बरगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि लोग सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें। इसके साथ ही कलाहांडी, नुआपड़ा, देवगढ़ और अनुगूल जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तटीय और मध्य जिलों में उमस और गर्मी का असर
बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, केंदुझर और ढेंकानाल जिलों में उमस भरे हालात बने रहेंगे।
रातें भी होंगी गर्म
आईएमडी ने बताया कि संबलपुर, सुंदरगढ़, बलांगीर और मयूरभंज जिलों में रातें भी गर्म रहेंगी, जिससे राहत मिलना मुश्किल होगा।
आमजन और पशुओं के लिए सलाह
आईएमडी ने लोगों को दोपहर 11 बजे से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है। सिर को गीले कपड़े, टोपी या छाते से ढंक कर रखें। पशुओं को ठंडी और छायादार जगह पर रखें और उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें।
खानपान में बरतें सावधानी
गर्मी से बचने के लिए आईएमडी ने चाय, कॉफी, शराब और सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसे पेय पदार्थों से बचने की सलाह दी है क्योंकि ये शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं। अधिक प्रोटीन युक्त भोजन और बासी खाना न खाएं। लोगों से आग्रह है कि वह स्वयं को सुरक्षित रखें और गर्मी से बचने के सभी उपायों को अपनाएं।