-
मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर की सेवाभावी गतिविधियों की सराहना की
-
लोगों से सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने का आह्वान किया
भुवनेश्वर। खुर्दा विधायक और भाजपा नेता प्रशांत जगदेव ने कहा कि “निःस्वार्थ सेवा ही मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है।” उन्होंने यह बात मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कहीं, जहां उन्होंने मंच की जनकल्याणकारी गतिविधियों की खुलकर सराहना की।
विधायक जगदेव ने कहा कि जब हम सेवा करते हैं, तो वह सिर्फ दूसरों के लिए नहीं, बल्कि हमारे अपने आत्मिक विकास के लिए भी होती है। लेकिन सेवा के बाद अगर उसमें घमंड या दिखावा जुड़ गया, तो उसकी पवित्रता नष्ट हो जाती है। असली सेवा वही है जो बिना अहंकार के की जाए, वही सेवा जीवन का उद्देश्य बन सकती है और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है।
उन्होंने मंच के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने भुवनेश्वर में अनेक अवसरों पर ज़रूरतमंदों की मदद की है, चाहे वह रक्तदान हो, आपदा राहत हो या सामाजिक जागरूकता अभियान। इस संस्था का समर्पण और तत्परता वास्तव में समाज के लिए प्रेरणास्पद है।
विधायक जगदेव ने प्रकृति में हो रहे परिवर्तनों की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि प्रकृति का हर बदलाव हमें यह सिखाता है कि परिवर्तन जीवन का हिस्सा है और उसी के साथ सेवा का स्वरूप भी समयानुकूल बदलना चाहिए। आज के समय में सेवा सिर्फ दान या भोजन तक सीमित नहीं है, अपितु पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और मानसिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में भी हमारी भूमिका अहम है।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों से सतत निःस्वार्थ सेवा जारी रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।