-
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा – एक आवाज पर तैयार रहता है यह समाज
-
निःस्वार्थ सेवा की भावना प्रशंसनीय
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोलक महापात्र ने मारवाड़ी समाज की निःस्वार्थ सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज से हमें ‘आर्ट ऑफ गिविंग’ सीखना चाहिए। यह समाज बिना प्रचार के, चुपचाप सेवा करता है, और जब भी किसी जरूरतमंद की पुकार उठती है, यह समाज एक आवाज पर तैयार मिल जाता है।
उन्होंने ये बातें मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। इस दौरान उन्होंने मारवाड़ी समाज से जो खुद सीखा है, उसको साझा करते हुए मंच के सदस्यों को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि “मैंने स्वयं कई बार इस समाज की तत्परता को देखा है। जब भी कहीं संकट आता है, यह समाज बिना किसी विलंब के राहत लेकर पहुंचता है।
गोलक महापात्र ने विशेष रूप से मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष हरिश अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि मैंने रिपोर्टकार्ड देखी है। हरिश के नेतृत्व में मंच ने कई जनहितकारी कार्य किए हैं। उनकी टीम ने सेवा को केवल दायित्व नहीं, बल्कि एक साधना की तरह निभाया है।
भाजपा नेता ने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे इस सेवा यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाते रहें और आने वाली पीढ़ियों को भी इस संस्कृति से जोड़ें।
इस अवसर पर मंच के कई सदस्य, वरिष्ठजन और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का माहौल प्रेरणादायी और ऊर्जावान रहा।