-
स्वच्छ पेयजल व्यवस्था पर उठे सवाल
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में डायरिया के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। चंद्रशेखरपुर क्षेत्र के बाद अब डुमुडुमा स्थित एक निजी कॉलेज में छह छात्रों के डायरिया से पीड़ित होने की खबर सामने आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की रोकथाम संबंधी तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।
भुवनेश्वर नगर निगम की मेयर सुलोचना दास ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के छह छात्र डायरिया से प्रभावित हुए हैं। प्रारंभिक जांच में बीमारी का कारण दूषित जल बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए कॉलेज और हॉस्टल परिसर से चार स्थानों से जल के नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कॉलेज परिसर में तैनात कर दी गई है, जो लगातार हालात पर नजर रखे हुए है। “सभी छात्रों की हालत स्थिर है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, चंद्रशेखरपुर क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में नीलमाधव निवास के आसपास करीब 140 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए थे। अधिकांश मरीजों में दस्त, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत देखी गई थी।