भुवनेश्वर। जीवन की सम्पूर्णता और सार्थकता के लिए योग की अमूल्य भूमिका को ध्यान में रखते हुए, भुवनेश्वर के यूनिट-3 स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में योग महोत्सव समिति, ओडिशा द्वारा एक दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस संगठित शिविर में ओडिशा के पूर्व प्रांत के 11 जिलों से समन्वयक, सह-समन्वयक एवं अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य था योग शिक्षा के प्रचार-प्रसार, संगठन को मजबूत करने और समाज के प्रत्येक संस्थान में योग को अनुशासित रूप से शामिल करने हेतु प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण देना।
कार्यक्रम में योग महोत्सव समिति, ओडिशा के संस्थापक स्वामी प्राणरूपानंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि योग केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि यह जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह मानव जीवन को पूर्ण और शक्तिशाली बनाता है। आइए, हम सभी इस अमूल्य विरासत और इसके लाभों को गाँव-गाँव, ज़िला-ज़िला पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करें।
शिविर में समिति के प्रांतीय सदस्य एवं दक्ष योग शिक्षक श्री सरोज कांत महापात्र, संयुक्त सचिव श्री सत्य सोभन मिश्रा, सदस्या श्रीमती असीमा साहाणी, श्री सनत पट्टनायक, जीवनज्योति कुअँर समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि यह शिविर न केवल एक संगठनात्मक प्रशिक्षण का माध्यम था, बल्कि ओडिशा में योग को सामाजिक चेतना और स्वास्थ्य जागरूकता का सशक्त साधन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा ।