-
लद्दाख में शहीद वीर सपूतों को कटक मारवाड़ी समाज ने दी श्रद्धांजलि
कटक. लद्धाख में ओडिशा के दो बेटों समेत 20 जवानों की शहादत के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है. ओडिशा में इस गुस्से की आग से लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग पुतला फूंका. कटक मारवाड़ी समाज के द्वारा आज शाम 5:30 बजे नया सड़क में इन शहीद जवानों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
इस दौरान दो मिनट तक मौन रखकर लोगों ने जवानों की श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया. उपस्थित सदस्यों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सलाहकार रमन बागड़िया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारत की संप्रभुता एवं हितों के लिए जो भी सरकार कदम उठाएगी, हमारा समाज उनके साथ पूर्णतया खड़ा है एवं सैनिकों की शहादत को बेकार न जाने देने के लिए सरकार से मांग करता है कि सरकार उचित कदम देश हित में उठाए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन कुमार मोदी ने की. श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला, शरद कुमार सांगानेरिया, मनोज नांगलिया, पवन सेन, पवन शर्मा, शंकर जाजोदिया आदि ने सहयोग किया. अंत में प्रदीप पट्टनायक (अधिवक्ता) समाजसेवी ने धन्यवाद प्रदान किया. इसकी जानकारी मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद साँगानेरिया ने दी. इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.