भुवनेश्वर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के पूर्व राज्य सचिव दिवाकर नायक के निधन पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव दिबाकर नायक जी के निधन की खबर से मैं अत्यंत दुखी और मर्माहत हूं। उन्होंने हमेशा समाज सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य माना और सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
नायक के निधन पर ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रभाती परिडा ने अपने शोक संदेश में लिखा कि सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव दिबाकर नायक के निधन की खबर से मैं अत्यंत दुखी हूं। उन्होंने समाज और राजनीति के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। उपमुख्यमंत्री ने लिखा ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दें ।