Home / Odisha / अजय अग्रवाल राजस्थान फाउण्डेशन भुवनेश्वर चैप्टर के चेयरमैन

अजय अग्रवाल राजस्थान फाउण्डेशन भुवनेश्वर चैप्टर के चेयरमैन

  •  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सौंपी जिम्मेदारी

भुवनेश्वर। ओडिशा के जानेमाने कारोबारी तथा समाजसेवी अजय अग्रवाल को राजस्थान फाउण्डेशन भुवनेश्वर चैप्टर के चेयरमैन के रुप में नियुक्त किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजय अग्रवाल को यह जिम्मेदारी लिखित रुप में सौंपी है। गौरतलब है कि राजस्थान फाउण्डेशन राजस्थान सरकार का एक आधिकारिक विभाग है, जो प्रवासी राजस्थानियों को उनकी जड़ों से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फाउण्डेशन राजस्थानी संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए काम करता है। साथ ही साथ राजस्थान में निवेश साझेदारी और जमीनी स्तर पर समर्थन को प्रोत्साहन देता है। गौरतलब है कि अजय अग्रवाल एक राजनेता स्वर्गीय रामदास अग्रवाल के पुत्र हैं। उनके पिताजी अपने समय में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष भी थे। अजय अग्रवाल पिछले लगभग चार दशकों से ओड़िशा में कार्यरत हैं. वे अन्तर्रराष्ट्रीय रोटरी क्लब के गवर्नर समेत अनेक राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। वे फ्रेण्डस ऑफ ट्राइवल सोसायटी,भुवनेश्वर चैप्टर के अध्यक्ष रह चुके हैं। सम्प्रति वे एफटीएस के संरक्षक हैं। वे एनसीसी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही साथ अजय अग्रवाल बीजू महावीर जयपुर फुट सेंटर के कार्याकरी अध्यक्ष रहे हैं। वे भारतीय विद्या भवन भुवनेश्वर के पूर्व निदेशक,वर्ल्ड ओड़िशा सोसायटी के ट्रस्टी और राम फाउण्डेशन के अध्यक्ष भी हैं। नई जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अजय अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार जताया है।

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

27 मई तक केरल पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून

ओडिशा में गर्मी रहेगी चरम पर अगले पांच दिन और भीषण गर्मी का अनुमान पश्चिमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *