Home / Odisha / भुवनेश्वर में बाइक सवारों ने युवक को गोली मारी

भुवनेश्वर में बाइक सवारों ने युवक को गोली मारी

  •  किसी पुरानी रंजिश के चलते हमला किए जाने की आशंका

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में शनिवार देर रात एक युवक को गोली मार दी गई। आशंका जताई जा रही है कि हमला किसी पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। घायल युवक की पहचान बालिपाटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुआपुर गांव निवासी दीप्तिरंजन महापात्र के रूप में हुई है। उसे बांह में गोली लगी है।
सूत्रों के अनुसार, दीप्तिरंजन रात करीब 12 बजे बालिपाटना थाना के पास एक किराए के मकान के बरामदे में बैठा था, तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उस पर गोली चला दी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही बालिपाटना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

Share this news

About admin

Check Also

हैदराबाद रोड शो में ओडिशा को 70 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

    मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में कई अहम करार     फार्मा …