-
नई बटालियन के लिए कुल 1,040 पदों का सृजन
-
राज्य सरकार दे रही है औद्योगिक विकास को प्राथमिकता
भुवनेश्वर। ओडिशा में औद्योगिक प्रतिष्ठानों और वाणिज्यिक स्थलों की बढ़ती सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को ओडिशा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (ओआईएसएफ) की एक अतिरिक्त बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नई बटालियन के लिए कुल 1,040 पदों का सृजन किया गया है।
सीएमओ ने बताया कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में औद्योगिक इकाइयों और वाणिज्यिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने नई बटालियन के गठन को स्वीकृति दी है।
अब दो बटालियन होंगी सक्रिय
फिलहाल ओडिशा में एक ओआईएसएफ बटालियन है, जिसकी स्थापना जनवरी 2014 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तर्ज पर की गई थी। उस समय इसमें कुल 1,807 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी।
अब एक नई बटालियन के गठन से राज्य में ओआईएसएफ की कुल दो बटालियन हो जाएंगी, जिनकी संयुक्त संख्या 2,847 होगी।
केंद्रीय गृहमंत्री से भी हुई थी चर्चा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री माझी ने इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी थी कि राज्य सरकार ओआईएसएफ में 3,000 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती के प्रयास कर रही है।
औद्योगिक निवेश के माहौल को मिलेगा बल
राज्य सरकार का मानना है कि मजबूत औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था से न सिर्फ निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के सुचारू संचालन और निवेश की गति को भी बल मिलेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
