-
कहा-वार्डस्तरीय कमेटियों का होगा गठन
भुवनेश्वर. कोरोना मुकाबले के लिए राज्य सरकार ने नयी रणनीति के तहत प्रत्येक पंचायत में कोविद केयर होम फेसिलिटी का प्रावधान करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज एक वीडियो वार्ता में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस कोविद केयर होम फेसिलिटी में 10 से 20 लोगों की रहने की व्यवस्था होगी। इससे पूरे प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में कुल 70 हजार लोगों की रहने की व्यवस्था हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि बुखार, ठंड व जुखाम के मरीजों को सीधे अस्पताल लाने की बजाय इन केयर होम में रखा जाएगा। यदि उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो उन्हें कोविद अस्पताल लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोविद प्रबंधन का विकेन्द्रीकरण करने के लिए वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। इन कमेटियों में वार्डस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आशाकर्मी, आंगनबाडीकर्मी, एएनएम व महिला स्वयं सहायता समूहों के माताएं रहेंगी। इस कमेटी को महामारी नियंत्रण कानून के तहत विशेष अधिकार प्रदान किये जाएंगे। वर्तमान के ग्राम कल्याण समिति कोविद प्रबंधन कमेटी की जिम्मेदारी निर्वाह करेगी। प्रत्येक कमेटी को 10 हजार रुपये खर्च करने का अधिकार रहेगा। कोविद केयर होम व संगरोध केन्द्रों की जिम्मेदारी पूर्व की तरह सरपंच के पास होगी व उन्हें आर्थिक व प्रशासनिक अधिकार प्राप्त होंगे।