-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा
केन्दुझर। ओडिशा सरकार अगले पांच वर्षों में राज्य में खेल ढांचे के विकास पर 4,124 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री मोहन माझी ने केन्दुझर स्थित धरनिधर विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक प्रखंड में वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल और एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पांच वर्षों में कुल 4,124 करोड़ खर्च कर खेलों का व्यापक विकास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में खेल एवं युवा मामलों के विभाग के लिए 1,319 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। इस राशि का प्रत्येक पैसा ओडिशा के युवाओं की प्रतिभा को निखारने में लगाया जाएगा।
बनाए जा रहे हैं खेल हब
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में केन्दुझर, संबलपुर, ब्रह्मपुर और कोरापुट को खेल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन स्थानों पर खेल अधोसंरचना और प्रशिक्षण सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय वातावरण मिल सके।
सीएम ट्रॉफी होगी प्रतिभा खोज की नई पहल
खेल प्रतिभाओं की पहचान और प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री ट्रॉफी” की शुरुआत की है। यह प्रतियोगिता प्रखंड स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें लाखों खिलाड़ी फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी और बैडमिंटन जैसे खेलों में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम ट्रॉफी एक क्रांतिकारी पहल है, जिससे गांव-गांव की प्रतिभाएं सामने आएंगी और राज्य को गौरवान्वित करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।