भुवनेश्वर- 28 करोड़ रुपये के चिटफंड धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी तथा शस्त्र एंटरप्राइजेस के निदेशक मल्लिकार्जुन राजू को राज्य क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कंपनी लोगों से अधिक ब्याज के साथ पैसे लौटाने की बात कर लोगों से पैसे लेती थी। ओडिशा व आंध्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कंपनी ने कार्यालय. खोल रखा था। इस मामले में कंपनी के चार अन्य अधिकारी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। आर्थिक अपराध शाखा को कंपनी के निदेशक श्री राजू की तलाश थी। आर्थिक अपराध शाखा से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Check Also
विपक्षी नेताओं का बर्ताव अस्वीकार्य – टंकधर त्रिपाठी
भुवनेश्वर। कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा …