-
बीजद में बढ़ी अंतर्कलह
भुवनेश्वर। धर्मशाला के पूर्व विधायक और बीजद नेता प्रणव कुमार बलवंतराय की गाड़ी पर हुए हमले के सिलसिले में जाजपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है।
यह हमला रविवार को जाजपुर ज़िले के जेनापुर थाना क्षेत्र के अरूहा गांव में उस वक्त हुआ, जब बलवंतराय हिंगुला यज्ञ में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन हमलावरों ने डंडों, भुजाली और तलवार जैसे हथियारों से उनकी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस हमले ने राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया है। बलवंतराय ने इस हमले के पीछे स्थानीय व्यक्ति हिमांशु शेखर साहू पर साजिश रचने का आरोप लगाया है, जिसे साहू ने सिरे से खारिज कर दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी धर्मशाला क्षेत्र में बलवंत राय की गाड़ी पर हमला हो चुका है।
नवीन पटनायक की तीखी प्रतिक्रिया
घटना की निंदा करते हुए बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यदि जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
48 घंटे में गिरफ्तारी का अल्टीमेटम
बीजद के वरिष्ठ नेता भृगु बक्शीपात्र ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि यदि 48 घंटों के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मुलाकात करेगा।
बीजद में खुलकर सामने आया अंतर्विरोध
इस पूरे घटनाक्रम में एक बड़ा मोड़ उस वक्त आया जब राज्य के उद्योग मंत्री और बीजद के वरिष्ठ नेता संपद स्वाईं ने दावा किया कि बलवंतराय पर हमला बीजद कार्यकर्ताओं ने ही किया है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता और असंतोष का परिणाम है।
इतना ही नहीं, स्वाईं ने पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप 25 सालों तक सत्ता में रहे, तब जो घटनाएं हुईं, उन्हें क्या भूल जाना चाहिए?