Fri. Apr 18th, 2025
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के राम मंदिर से अगवा तीन दिन के मासूम बच्चे की सुरक्षित वापसी पर गहरी राहत और खुशी जताई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा पुलिस की तेज और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की।
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नेत्रहीन मां की गोद में अपहृत बालक की वापसी की खबर से मुझे अत्यंत संतोष और खुशी मिली है। मां की मुस्कान देखकर मन भर आया। तीन दिन के भीतर बच्चे की सफलतापूर्वक बरामदगी हमारी पुलिस की तत्परता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह वास्तव में प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता से जुड़कर जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान करने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आमजन, विशेष रूप से गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों की समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील है। हर ओड़िशावासी को यह भरोसा होना चाहिए कि सरकार उनके साथ है। गरीब और पीड़ितों को न्याय दिलाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *