-
साइबर अपराधियों को पुलिस ने गुजरात से धर-दबोचा
ब्रह्मपुर। ओडिशा के गंजाम जिला स्थित ब्रह्मपुर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर गीतांजलि दाश को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर 14 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी गंजाम के एसपी डॉ सरवन विवेक एम ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई बड़ी साइबर ठगी के मामले में अहम सफलता मानी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच दल इस मामले में किसी संगठित गिरोह की संलिप्तता की भी पड़ताल कर रहा है।
ईडी अधिकारी बताकर दिया धोखा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने कुलपति को फोन कर खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताया और कहा कि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक मामला चल रहा है। आरोपियों ने उन्हें यह धमकी भी दी कि वह ‘डिजिटल अरेस्ट’ में हैं और चार दिन तक कहीं बाहर नहीं जा सकतीं। इसके बाद डर का माहौल बनाकर उनसे कुल 14 लाख रुपये की मांग की गई, जिसे उन्होंने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया। पैसे मिलते ही ठगों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए। बाद में जब कुलपति को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने ब्रह्मपुर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी डॉ सरवन विवेक ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की गहराई से जांच शुरू की गई और तकनीकी ट्रैकिंग के आधार पर दोनों आरोपियों को गुजरात से पकड़ा गया। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद कई और सुराग मिलने की संभावना है।
क्या होता है ‘डिजिटल अरेस्ट’?
डिजिटल अरेस्ट एक नई किस्म की साइबर ठगी है, जिसमें ठग खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेते हैं। उन्हें धमकाया जाता है कि उनका बैंक खाता, आधार या अन्य डिजिटल पहचान खतरे में है और यदि उन्होंने तुरंत पैसे नहीं दिए तो उन्हें जेल भेजा जा सकता है।
इस तरह का साइबर फ्रॉड आमतौर पर व्हाट्सऐप या वीडियो कॉल के जरिए किया जाता है, ताकि पीड़ित डर और घबराहट में बिना जांच के ठगों की बात मान लें और भारी रकम दे बैठें।
राज्य में बढ़ते साइबर अपराध
ओडिशा में हाल के महीनों में साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इस प्रकार की घटनाएं न सिर्फ आम नागरिकों बल्कि उच्च पदस्थ अधिकारियों को भी निशाना बना रही हैं। पुलिस और साइबर सेल लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश की तुरंत सूचना देने की अपील कर रही है।