भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के सीफा के पास बांलादेशी तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने दुःख व्यक्त करते हुए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
इस क्रम में भुवनेश्वर के आरटीओ-1 और पुरी आरटीओ के वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल और अस्पताल का दौरा किया और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की। चिकित्सा उपचार के बाद, 12 तीर्थयात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया और उन्हें भुवनेश्वर आरटीओ-1 द्वारा स्वतंत्र बसों से पुरी भेजने की व्यवस्था की गई। वहीं, एमवीआई द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
