-
भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष समेत सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता
भुवनेश्वर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा बारंग प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष गुरुचरण स्वाईं मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. उनके साथ कुछ पूर्व सरपंच भी पार्टी में शामिल हुए. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती की उपस्थिति में इन लोगों ने भाजपा का दामन थामा. पार्टी अध्यक्ष समीर मोहंती ने इन नये सदस्यों को पार्टी का उत्री व टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इन लोगों के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी को मजबूती मिलेगी. उधर, इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस में उनका दम घूट रहा था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है.
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुदीप्त राय, भाजप अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विभु प्रसाद तराई व भाजपा कटक जिलाध्यक्ष प्रकाश बेहरा भी उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
