-
११०० मास्क वितरित किया गया
कृष्ण कुमार मोहंती, बालेश्वर
बालेश्वर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज नि:शुल्क स्वच्छता जागरूकता और मुखौटा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 1,100 मास्क वितरित किए गए. सभी सड़क किनारे के दुकानदारों और नगरपालिका की कुछ झुग्गियों के लोगों के बीच में मास्क वितरित किए गए.
मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रेहान कादरी, सचिव सलीम राजा और उपाध्यक्ष एमडी असलम खान, एसके आयूब, उपसचिव हाजी गुलाम खान, हाजी माजिद, कोषाध्यक्ष हाजी एसके जमाल वितरण के दौरान मौजूद थे. अन्य प्रमुख सदस्यों में एसके रजब अली, मोहम्मद हामिद खान, शेख अली, एसके आलम शामिल थे.
अध्यक्ष रेहान कादरी ने कहा कि हमने सामाजिक जागरूकता और कोरोना को लेकर सामाजिक दूरी के महत्व को भी बताया है. आगामी दिनों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे और शहर के विभिन्न वार्डों में गरीबों को मुफ्त में सूखा और पका हुआ भोजन मुहैया कराया जाएगा. सचिव सलीम राजा ने कोरोना जैसी महामारी के बारे में चिंता प्रकट की.
उन्होंने कहा कि इससे डरना नहीं है और जब तक अति आवश्यक न हो, घर से बाहर ना निकलें. सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सभी को हाथ धोने और सेनिटाइज़र का उपयोग करने पर जोर दिया गया. सलीम राजा ने मीडिया को बताया कि सभी कार्यक्रम सरकार के सभी नियमों के अनुसार किए जा रहे हैं.