-
राज्य के कई जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी
-
बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत
भुवनेश्वर. आगामी 19 जून के आस-पास उत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. उस वक्त तक राज्य में बारिश जारी रहेगी. भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगामी 24 घंटों के अंदर राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गई है. नवरंगपुर, कोरापुट, जगतसिंहपुर, पुरी, कटक, मयूरभंज, केन्द्रापड़ा, जाजपुर व बरगढ़ जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर-आंतरिक ओडिशा और पड़ोसी राज्य पूर्व मध्यप्रदेश तथा अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंरचना बनी हुई है. इसका स्तर समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी के बीच है. इसके प्रभाव के कारण संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने केंद्रपड़ा के लिए भी पीली चेतावनी जारी की है. जगतसिंहपुर, पुरी, गंजाम, बालेश्वर, भद्रक और मयूरभंज जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. आज भी राज्य के कई जगहों पर बारिश हो रही है. इसी तरह कोरापुट, मयूरभंज, बलांगगीर, सोनपुर, केंदुझर, देवगढ़, सुंदरगढ़, बरगढ़, संबलपुर और नुआपड़ा के लिए मंगलवार (16 जून) को पीली चेतावनी जारी की गई है. नबरंगपुर, कलाहांडी, अनुगूल, ढेंकानाल, जाजपुर, कटक, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़ और सोनीपुर जिलों में बुधवार (17 जून) को बहुत भारी वर्षा हो सकती है. क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने इन जिलों के लिए भी पीली चेतावनी जारी की है. इसी तरह, मौसम विभाग ने गुरुवार, 18 जून 2020 के लिए केंदुझर, मयूरभंज, सुंदरगढ़, देवगढ़, बरगढ़, संबलपुर और अनुगूल के लिए पीली चेतावनी जारी की है. रविवार को संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में भारी बारिश हुई. 14 जून को मिली विभाग के मिड-डे बुलेटिन के अनुसार, संबलपुर के सुंदरगढ़ और बामरा में क्रमशः 16 और 13 सेमी बारिश हुई है. सुंदरगढ़ जिले के मंदिराबांध और पानपोष दोनों में क्रमशः 10 सेमी बारिश हुई. राज्य के अधिकांश जिलों में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी से राहत दिलायी है. बारिश के कारण तपिश में कमी आयी है.