-
क्राइम ब्रांच, एसटीएफ और आर्थिक अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई
-
बीजद नेता राजा चक्र को ओपीआईडी कोर्ट में किया गया पेश
केन्दुझर। जिले के कोइडा खदानों में गुरुवार को क्राइम ब्रांच, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की संयुक्त टीम ने व्यापक छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी बीजद नेता राजा चक्र की गिरफ्तारी से जुड़े परिवहन घोटाले के मामले में की गई है। अधिकारियों ने वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। छापेमारी के दौरान राजा चक्र के तीन लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया गया।
गंधमार्दन लोडिंग एजेंसी से जुड़ा मामला
यह छापेमारी गंधमार्दन लोडिंग एजेंसी में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ी है, जिसकी जांच करोड़ों रुपये के फंड के दुरुपयोग को लेकर की जा रही है।
ओपीआईडी कोर्ट में पेशी
वहीं, बीजद नेता राजा चक्र को बालेश्वर ओपीआईडी कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले उन्हें क्राइम ब्रांच और ईओडब्ल्यू की रिमांड में लेकर पूछताछ की गई थी। कोर्ट में जल्द ही उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
13 टिपर ट्रक जब्त
इससे पहले 30 मार्च को सेमिलीगुड़ा स्थित एक क्रशिंग यूनिट से राजा चक्र से जुड़े 13 टिपर ट्रक जब्त किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि बीजद नेता और चर्चित व्यक्तित्व सौम्यशंकर चक्र उर्फ राजा चक्र को परिवहन घोटाले और केन्दुझर जिले में खनन अनियमितताओं के आरोप में 14 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें क्राइम ब्रांच द्वारा कोर्ट में पेश किया गया और 19 मार्च, 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।