-
राज्य में कुल संख्या 4055 हुई
-
कंधमाल जिले में सर्वाधिक 48 नये मामले
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के 146 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4055 हो गई है. स्वास्थ्य व परिवार विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 146 नये मामलों में से 128 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 18 स्थानीय लोग हैं. ये मामले सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. पहचान किये गये कोरोना संक्रमित कुल 15 जिलों से हैं और उनमें अंफान ड्यूटी कर पश्चिम बंगाल से लौटने वाले एनडीआरएफ, ओड्राफ व अग्निशमन विभाग के नौ जवान भी शामिल हैं. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज कंधमाल जिले से सर्वाधिक 48 संक्रमितों की पहचान की गई है. खुर्दा जिले से सात, नयागढ़ जिले से चार लोग संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह झारसुगुड़ा से एक, रायगड़ा जिले से पांच तथा कटक जिले से 19 नये संक्रमितों की पहचान की गई है. जगतसिंहपुर जिले से चार, बालेश्वर जिले से आठ, ढेंकानाल जिले से एक, अनुगूल जिले से छह नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी तरह गंजाम जिले से आठ, सोनपुर जिले से दो व भद्रक जिले से 19 नये संक्रमित पाये गये हैं. संबलपुर जिले से एक, सुंदरगढ़ जिले से चार नये संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी तरह पश्चिम बंगाल में अंफान ड्य़ूटी से लौटने वाले एनडीआरएफ, ओड्राफ व अग्निशमन विभाग के जवानों में से नौ संक्रमित पाये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
