भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने राष्ट्रीय नववर्ष के पावन अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने सोशल मीडिया संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा कि राष्ट्रीय नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक शुभेच्छा और शुभकामनाएं देता हूँ। इस पवित्र अवसर पर राज्य तथा देश की समृद्धि के साथ सभी के मंगलमय जीवन की कामना करता हूँ।
जुएल ओराम ने विक्रम संवत् 2082 पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं
भुवनेश्वर। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2082 के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए कहा कि हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत् 2082 के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। यह नव संवत्सर हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगलमय भविष्य का संचार करे, यही मंगल कामना है।