-
ओडिशा में बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
-
कटक के चौद्वार स्थित निर्गुण्डी रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना
भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक के चौद्वार स्थित निर्गुण्डी रेलवे स्टेशन के पास रविवार को 12551 बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। रविवार को सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास नेरगुंडी में हुए हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। ट्रेन के डिब्बों के बेपटरी होने से यात्रियों में खलबली मच गयी थी और वे नीचे उतरने लगे। घायल यात्रियों को एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, घायल यात्रियों की सही संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है। बचाव अभियान शुरू करने के लिए अग्निशमन सेवा कर्मियों और एनडीआरएफ की टीमों सहित आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। ईस्ट कोस्ट रेलवे के जीएम और खुर्दा डिवीजन के डीआरएम सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि जानकारी मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेन को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया और अग्रिम पंक्ति के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
मिश्र ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालना और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करना है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही बहाली का कार्य शुरू होने की उम्मीद है और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। अन्य ट्रेन सेवाओं को भी जल्द ही बहाल किया जाएगा।
पटरी से उतरने के कारण डायवर्ट ट्रेनें
12822 धौली एक्सप्रेस
12875 नीलाचल एक्सप्रेस
22606 पुरुलिया एक्सप्रेस
हेल्पलाइन नंबर
भुवनेश्वर: 8114382371, 8455885999
भद्रक: 9437443469
कटक: 7205149591, 8991124238
पालसा: 9237105480
जाजपुर केंदुझर रोड: 9124639558