-
मातृदिवस को धूमधाम से मनाने पर विशेष चर्चा
कटक। मातृशक्ति कटक मारवाड़ी समाज की बहनें समाज हित में चहुंमुखी सेवा में जुटी हुई हैं। विशेष रूप से पारिवारिक मतभेदों का प्रेमपूर्वक काउंसलिंग द्वारा समाधान और जरूरतमंद कन्याओं की शादी में सहयोग प्रमुख कार्यों में शामिल हैं।
मारवाड़ी क्लब, माणिक घोष बाजार में आयोजित बैठक में मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में समाजहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। कटक की सभी महिला संगठनों की पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहीं, जिसमें भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में मातृदिवस को धूमधाम से मनाने पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें सभी बहनों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। मनोरंजन के लिए बहनों ने गेम खेले और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। लकी ड्रॉ में संतोष चांडक ने प्रथम स्थान और सुनीता शाबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मातृशक्ति की महामंत्री संगीता करनानी, कोऑर्डिनेटर नीलम शाह, अलका सिंघी और रेणु गर्ग का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर परइंद्रा लूणीया, ललिता सिंघी, सुमन बेताला, निशा पुगलिया, समता सेठिया, सुनीता दुगड़, शीतल आर्या, ऋतु अग्रवाल, बिना अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सुनीता मोदी, रूपम अग्रवाल, ललिता अग्रवाल. रश्मि मित्तल, संगीता शाह, भक्ति उदेशी, प्रभा मंत्री, सुनीता शाबू, संतोष चांडक, मंजू सिपानी, कविता खटौर, मंजू सुलतानिया, किरन सरावगी, उषा लाडसरिया, कृष्णा हरलालका, संगीता शर्मा, सारिका दाहिमा, ऋतु बजाज, ज्योति खंडेलवाल, अनु सेठिया, रंजु अग्रवाल, लक्ष्मी कंदोई, पल्लवी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सृष्टी मोड़ा, प्रीति कामदार, ज्योति बैद, नम्रता सेठिया, संगीता अग्रवाल आदि बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही।
तेरापंथ महिला मण्डल, माहेश्वरी महिला मण्डल, अग्रवाल महिला समिति, गीता ज्ञान मंदिर महिला समिति, पीठापुर महिला समिति, गौशाला महिला समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा, लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल, अहिंसा भवन महिला समिति और महानदी बिहार महिला समिति सहित विभिन्न महिला संगठनों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
मातृशक्ति कटक की यह बैठक समाजसेवा और एकजुटता का प्रतीक बनी, जिसमें महिलाओं ने मिलकर समाजहित के कार्यों में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया।