भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को ओडिशा कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार जेना को ओडिशा विद्युत विनियामक आयोग (ओईआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति पद ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।
राज्य ऊर्जा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विद्युत अधिनियम, 2003 (संख्या 36 का 2003) की धारा 82 के उपधारा-5 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस प्रदीप कुमार जेना को ओडिशा विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
