-
दो चरणों में होगा मूल्यांकन
भुवनेश्वर। सीएचएसई ओडिशा ने शुक्रवार को जानकारी दी कि प्लस टू परीक्षाओं के परिणाम 15 मई 2025 तक प्रकाशित किए जाएंगे। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी, जिससे हजारों विद्यार्थियों के लिए समय पर परिणाम जारी हो सके।
परिणामों की सटीकता और त्वरित घोषणा सुनिश्चित करने के लिए सीएचएसई ने दो चरणों में उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया तय की है।
उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का पहला चरण 2 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होगा तथा दूसरा चरण 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होगा।
16,000 शिक्षकों को जिम्मेदारी
इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए कुल 16,000 शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मूल्यांकन केंद्र और डिजिटल एकीकरण
प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए सीएचएसई ने कुल 148 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें 78 ऑफलाइन केंद्र शामिल हैं, जहां पारंपरिक कागजी मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं, 70 ऑनलाइन केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिजिटल माध्यम से तेजी और सटीकता के साथ किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
