सुधाकर शाही, कटक.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सुर मंदिर ने इस साल रज उत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया है. यह जानकारी सुर मंदिर की निर्देशक ज्योत्सना साहू ने दी है. उन्होंने कहा कि सूर मंदिर के साथ 20 वर्षों के सहयोग से हमारे और हमारी सांस्कृतिक विरासत के लिए आपका सहयोग और योगदान अपार रहा है. आपके साथ होना हमारे लिए एक सम्मान और खुशी की बात है. हर साल हमारा बंधन हमारी संस्कृति को पुनर्जीवित करता है और लोगों को रज महोत्सव के माध्यम से हमारी परंपराओं को वापस लाने में मदद करता है. यह हमारे सौंदर्य मूल्यों के सार को वापस लाता है, जो हमारी कभी बढ़ती जीवन शैली को स्वीकार करता है, लेकिन इस साल जैसा कि आप जानते हैं कि कोविद-19 वायरस ने हमारे जीवन को सीमित कर दिया है. इसने लाखों को संक्रमित किया है और कहर अभी भी जारी है. इसलिए हम सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रज महोत्सव 2020 को रद्द करने का निर्णय लिया है. हालांकि यह अंत नहीं है. हम हमारी दुनिया की त्वरित सुधार के लिए प्रार्थना करते हैं. हम लोगों ने तय किया है कि रज महोत्सव 2021 की तैयारी करेंगे.
Check Also
ओडिशा में मिलेगा सम्मान के साथ मरने के अधिकार
‘लिविंग विल’ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला होगा लागू राज्य सरकार …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
