
बरगढ़- शौखीन कला संघ का स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन यहां किया गया। इस मौके पर पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। सुभाष चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन कर संघ के इस शानदार सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण जयंती समारोह आपकी प्रतिभा का गाथा बता रहा है।इतने लंबे समय तक आप की प्रतिभा लोगों की बीच स्वीकार्य रही। कलाकारों को कलाबाजी करने में कोई भी कमी नहीं छोड़नी चाहिए।

चौहान ने कहा कि आज अपनी कला की बदौलत और लोगों के बीच बनी अपनी पहचान के कारण ही शौखीन कलाकार संघ ने यह उपलब्धि हासिल की है कि आज हम सब उसके स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत कर रहे हैं।इस दौरान संघ के कलाकारों ने संबलपुरी नाटक बुका का मंचन भी किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
