-
मंत्री नित्यानंद गोंड ने ओडिशा विधानसभा में दी जानकारी
भुवनेश्वर। ओडिशा में 6 लाख से अधिक लोग विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत पेंशन लाभ प्राप्त करने का इंतजार कर रहे हैं । यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नित्यानंद गोंड ने आज ओडिशा विधानसभा में दी।
विधायक शारदा प्रसाद नायक के सवाल के जवाब में मंत्री ने लंबित पेंशन आवेदनों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कुल 6,04,688 लोग पेंशन के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें पेंशन नहीं मिली है।
आवेदकों में से 40,927 ने विकलांगता पेंशन के लिए आवेदन किया है, 61,579 ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया है, 4,64,849 ने वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन किया है और 269 ने कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन के लिए आवेदन किया है।