-
अंडर-17 टीम इंडिया प्री-सेलेक्शन स्क्वाड में शामिल
भुवनेश्वर। ओडिशा के राष्ट्रीय रोल बॉल खिलाड़ी प्रीत प्रीतम जेना ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अंडर-17 रोल बॉल वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया प्री-सेलेक्शन स्क्वाड में जगह बना ली है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 14 से 22 अप्रैल 2025 तक नैरोबी, केन्या में आयोजित होगा। उनकी इस सफलता पर ओडिशा सरकार के खेल एवं युवा विभाग ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
टीम इंडिया का प्री-सेलेक्शन कैंप 25 मार्च 2025 तक कोयंबटूर में आयोजित होगा, जहां देशभर से चुने गए खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। ओडिशा रोल बॉल एसोसिएशन के राज्य सचिव श्री पार्थ सारथी जेना ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरे ओडिशा के लिए गर्व का क्षण है और यह उपलब्धि प्रदेश के अन्य युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
उन्होंने बताया कि वह खुद भी प्रीत प्रीतम जेना के साथ आज कोयंबटूर के लिए रवाना हो रहे हैं। राज्य के खेल प्रेमियों और खेल संघों ने भी प्रीत की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
