Home / Odisha / क्रेडाई का होम एंड डेकोर एक्सपो 18 से 27 अप्रैल तक 

क्रेडाई का होम एंड डेकोर एक्सपो 18 से 27 अप्रैल तक 

भुवनेश्वर। कॉन्फेडरेशन ऑफ रीयल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ओडिशा का होम एंड डेकोर एक्सपो-2025 आयोजन 18 से 27 अप्रैल, 2025 तक जनता मैदान, भुवनेश्वर में होगा। यहां 240 स्टॉल होंगे।

यह राज्य का सबसे बड़ा प्रॉपर्टी एक्सपो होगा, जहां रीयल एस्टेट से जुड़े खरीदार, बिल्डर, निवेशक, इंटीरियर डिजाइनर और बिल्डिंग मैटेरियल कंपनियां एक साथ आएंगी।

एक मंच पर मिलेंगी सभी प्रॉपर्टी और निवेश से जुड़ी जानकारियां

भुवनेश्वर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीएस त्रिपाठी (चेयरमैन) ने बताया कि इस एक्सपो में रिहायशी और व्यावसायिक संपत्तियों, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और लग्जरी विला प्रोजेक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। 300 से अधिक डेवलपर्स अपनी परियोजनाओं के साथ भाग लेंगे, जिसमें भुवनेश्वर, कटक, ब्रह्मपुर, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बालेश्वर और पुरी के क्रेडाई चैप्टर भी शामिल होंगे।

ओडिशा – एक उभरता निवेश गंतव्य

स्वदेश कुमार राउतराय (अध्यक्ष) ने कहा कि तेजी से विकसित होते इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक विस्तार के कारण भुवनेश्वर और राउरकेला जैसे स्मार्ट शहर आगामी आईटी पार्क के साथ ओडिशा पूर्वी भारत में निवेश के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहे हैं। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार और अन्य कनेक्टिविटी परियोजनाओं से भी रीयल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।

स्मार्ट होम्स और व्यावसायिक परियोजनाओं का विशाल प्रदर्शन होगा

उमेश खंडेलवाल (उपाध्यक्ष) ने एक्सपो की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यहां लग्जरी विला, स्मार्ट होम्स और व्यावसायिक परियोजनाओं का विशाल प्रदर्शन होगा।  शीर्ष डेवलपर्स, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से सीधे बातचीत और विशेष डील्स के अवसर मिलेंगे। नवीनतम होम डेकोर, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और ईको-फ्रेंडली निर्माण समाधानों की लाइव प्रदर्शनी होगी।

ओडिशा के हाई-ग्रोथ कॉरिडोर में निवेश के अवसर पर रीयल एस्टेट के रुझानों, फाइनेंसिंग विकल्पों और सरकारी नीतियों पर विशेषज्ञ चर्चाएं होंगी।

पत्रकार सम्मेलन में क्रेडाई ओडिशा के डीएस त्रिपाठी (चेयरमैन), विनय कृष्ण दास (वायस चेयरमैन), स्वदेश कुमार राउतराय (अध्यक्ष), उमेश खंडेलवाल (उपाध्यक्ष), संतोष कुमार साहू (उपाध्यक्ष), अनिल कुमार अग्रवाल (सचिव), श्री सूर्यकांत बेहरा (कोषाध्यक्ष), पीआर महाराणा (अध्यक्ष, क्रेडाई कटक), एक्सपो कमेटी के सदस्य जगत कुमार कर, पंकज मोटवानी, मनोज साहू, शशिकांत बारिक समेत अन्य पदाधिकारी और एक्सपो समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा में बहुआयामी गरीबी दर 15.68 प्रतिशत

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विधानसभा में दी जानकारी भुवनेश्वर। ओडिशा में बहुआयामी गरीबी दर  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *