- 
कई जिलों में दिन के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज
 
भुवनेश्वर। ओडिशा में बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य सरकार स्कूलों के समय में बदलाव कर सुबह की शिफ्ट में करने पर विचार कर रही है। राज्य के कई जिलों में दिन के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है।
स्कूल और जनशिक्षा मंत्री ने रविवार को कहा कि सरकार बढ़ते तापमान को लेकर पूरी तरह सतर्क है और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले हफ्तों में तापमान में और वृद्धि की संभावना जताई है, जिससे स्कूल समय के दौरान छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लंबे समय तक अत्यधिक गर्मी के संपर्क में रहने से डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिसे देखते हुए सरकार स्कूलों के समय पर पुनर्विचार कर रही है।
मंत्री ने कहा कि सरकार गर्मी की गंभीरता से अवगत है। स्कूलों का समय बदलकर सुबह करने को लेकर राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग से चर्चा की जाएगी। इन चर्चाओं के आधार पर स्कूल समय को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
लोगों का मानना है कि स्कूलों का समय सुबह करने से बच्चों को गर्मी से राहत मिल सकती है। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी गर्मी के दौरान बच्चों की आवाजाही को लेकर चिंता जताई है और सरकार से समय पर कदम उठाने की मांग की है।
गौरतलब है कि ओडिशा सरकार ने पहले भी गर्मियों के दौरान सुबह की शिफ्ट में स्कूल चलाने का फैसला लिया था, ताकि हीट वेव से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। इस बार भी सरकार जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय ले सकती है, क्योंकि अधिकारी मौसम पूर्वानुमान और गर्मी के असर का आकलन कर रहे हैं।
					
									
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		